मेडिकल कॉलेज को वेबसाइट ‘अप टु डेट’ के लिए दिया अंशदान

अमेरिका में कार्यरत चिकित्सक डॉ. विनोद संचेती ने डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज के विद्यार्थियों, कार्यरत स्टाफ एवं शोधार्थियों के उपयोग के लिए वेबसाइट अप टु डेट के लिए दो वर्ष का अंशदान दिया है। कॉलेज को यह अंशदान राजमाई एसोसिएशन की ओर से मिला है। यह एसोसिएशन अमेरिका में बसे हुए राजस्थान के चिकित्सकों की है। अंशदान डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ को दो वर्ष के लिए वेबसाइट अप टु डेट के लिए प्रदान किया। प्रति वर्ष 8000 यूएस डालर दिए जाएंगे। पहले साल की राशि दी गई। डॉ. राठौड़ ने बताया कि आज के इलेक्ट्रॉनिक युग में वेबसाइट चिकित्सकीय शोध के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट में चिकित्सा शिक्षा एवं शोध से संबंधित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा नियमित रूप से संशोधित एवं परिष्कृत लेख प्रकाशित किए जाते हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के 1981 बैच के चिकित्सक डॉ. विनोद संचेती वर्तमान में अमेरिका में कार्यरत हैं। इस अवसर पर वर्ष 1981 बैच के चिकित्सक डाॅ. हर्ष भाटी, डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. प्रदीप भाटिया, डॉ. विनय अभिचंदानी, डॉ. संदीप देवड़ा, डॉ. मुकेश गुप्ता एवं डॉ. सुनील बिष्ट उपस्थित थे।