निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर 12 को

 सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी जोधपुर, लॉयन्स क्लब जोधपुर वेस्ट, संत श्रीकंवरराम सिंधु चेरिटेबल एंड सेवा समिति जोधपुर एवं जिला अंधता निवारण समिति, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आंखों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन 12 जनवरी को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-9 स्थित सिंधु महल में होगा। कन्हैयालाल टेवानी ने बताया कि शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. संदीप कौशल, डाॅ. एलसी सिंघवी, डाॅ. चंदन कल्ला, डाॅ. संतोश थानवी व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों में डाॅ. कुमार केवलरमानी, डाॅ. निखिल माथुर, डाॅ. खेतानी, डाॅ. सुनीता खेतानी सेवाएं देंगे। रमेश वाटवानी की ओर निशुल्क चश्मों का वितरण होगा।