स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भोपालगढ़ तहसील स्तरीय सम्मेलन सोमवार को मनोज हटीला हॉल, अभिमन्यु मंच मेघवाल समाज भवन में संपन्न हुआ। तहसील सचिव भलाराम सेजू ने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत स्वाधीनता, जनवाद, समाजवाद के झंडारोहण के साथ की। सम्मेलन उद्घाटन सत्र में संगठन के पूर्व नेता व वर्तमान मजदूर नेता जयराम खांगटा ने बताया कि केंद्र सरकार की शिक्षा नीति मेहनतकश तबके के विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित रख रही हैं। ऐसे में विद्यार्थी को जाति व धर्म से परे हटकर विद्यार्थी हितों के लिए जिम्मेदारीपूर्वक काम करना चाहिए।प्रदेश उपाध्यक्ष एच आर भाटी ने बताया कि जब विद्यार्थी समुदाय अपने अधिकारों की बात करता हैं तब ये केंद्र की सरकार लाठी के दम में विद्यार्थियों की आवाज को दबाना चाहती हैं। इसके खिलाफ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत हैं। सम्मेलन में जिला संयोजक रूखमण साहेलिया ने बताया कि हमारा संगठन प्रगतिशील, जनवादी व वैज्ञानिक शिक्षा के साथ मुफ्त व सस्ती शिक्षा की बात करता हैं। वहीं ये सरकारें शिक्षा को निजी हाथों में सौपने की कोशिश कर रहीं हैं व एसएफआई पूरे राज्य के साथ जोधपुर जिले भर में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करती हैं। जिसको मजबूती के लिए सैकड़ों विद्यार्थियों को स्वाधीनता, जनवाद, समाजवाद के नीचे लामबंद करने की जरूरत हैं। सम्मेलन को पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर मेघवाल, जिला सहसंयोजक अनुज परिहार, छात्रसंघ अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेंद्र मेघवाल ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के द्वितीय सत्र में तहसील सचिव भागीरथ जैपाल ने वर्ष भर की सांगठनिक रिपोर्ट रखी व तहसील की विभिन्न कमेटियों ने सांगठनिक बहस में हिस्सा लिया। अंत में सर्वसम्मति से 23 सदस्य कार्यकारिणी का चुनाव किया। इसमें भागीरथ जैपाल को अध्यक्ष, नीतू फुलवारिया, घनश्याम वैष्णव, छोटू छाछिया को उपाध्यक्ष व भलाराम सेजू को महासचिव, दिनेश धतरवाल, पार्वती मेघवाल, गज्जू भाटी को संयुक्त सचिव व मनफूल बिकुंदिया व गौतम कटारिया को सचिव मंडल सदस्य व सदस्य के रूप में पप्पू लोहिया, शारदा फुलवारिया, सुमित्रा जाहेल, रेखा धोलिया, सुनील बामणिया, शैलेंद्र मौसलपुरी, महिपाल परिहार, परसराम, नारूराम, मनोहर सेजू, सुरेंद्र धत्तरवाल, अशोक चावला व अभिषेक थिरोदा को चुना गया।
विद्यार्थी हितों के आंदोलन पर दमन के खिलाफ संघर्ष तेज करें : एसएफआई