पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित एक पारिवारिक समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उनके पुत्र और झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह लंदन से लौटीं कनिका कपूर के संपर्क में आए। दाे दिन पहले ही कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। हालांकि इन दाेनाें का काेराेना टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन दुष्यंत के संपर्क में आने वाले सांसदाें के माथे पर बल पर रहा है। राज्यसभा सांसद ओम माथुर और जयपुर के सांसद राम चरण बाेहरा ने खुद काे आईसोलेट कर लिया है। इससे पहले यूपी की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि मैं सांसद कनिमोझी के आवास पर एक भोजन कार्यक्रम में मौजूद थी। उस कार्यक्रम में सहयोगी सांसद दुष्यंत सिंह भी थे। सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रही हूं।
सावधानी के तौर पर किया सेल्फ आईसोलेट: राज्यसभा सांसद ओम माथुर
राज्यसभा सांसद ओम माथुर का कहना है कि हम राष्ट्रपति के यहां भोज समारोह में शामिल हुए थे। वहां दुष्यंत से भी मुलाकात हुई थी। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन सावधानी के तौर पर मैंने भी अपने आप को आईसोलेट कर रखा है। मैं किसी से मिल नहीं रहा।
एहतियात के तौर आईसोलेट कर लिया: सांसद रामचरण बाेहरा
जयपुर से सांसद रामचरण बाेहरा का कहना है कि मैं भी संसद में दुष्यंत के संपर्क में था। ऐसे में जयपुर पहुंचकर अपनी कोरोना जांच करवाई, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन इसके बाद भी मैं खुद ही को एहतियात के तौर आईसोलेट कर लिया है, जिससे यह वायरस काे फैलने का माैका न मिले।
कोई खतरे की बात नहीं: बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल
दूसरी ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल का कहना है कि संसद में जाते वक्त हम सभी की थर्मल स्कैनिंग होती है। इसलिए कोई खतरे की बात नहीं है। सोमवार को संसद का सत्र लगेगा।