कोरोना को हराने के लिए देश-दुनिया में प्रयास जारी हैं। प्रदेश में स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन और अन्य सरकारी प्रयासों के बीच आमजन भी इस महामारी से जंग में दो-दो हाथ करने के लिए अपने-अपने स्तर पर जुटे हैं। चूंकि, इस बीमारी का बचाव ही उपचार है, ऐसे में आपकी भूमिका और भी अहम है। रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत अगर आप घर में ही रहते हैं तो यह इस बीमारी के खिलाफ सबसे बड़ी और कारगर वैक्सीन है।
सहायता

बूंदी में कोरोना वायरस की रोकथाम में कारगर मास्क की कमी देखते हुए बच्चे भी आगे आए हैं। स्कूलों में छुटि्टयां और परीक्षाएं स्थगित होने के बाद बच्चे भी परिवारों के साथ घर पर मास्क सिलकर लोगों को निशुल्क बांट रहे हैं और दूसरों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।
सजगता

श्रीगंगानगर में काेराेना वायरस के संक्रमण से बचाव में जुटे चिकित्सा कर्मियाें का समर्थन करने के लिए पीएम माेदी की अाेर 22 मार्च काे जनता कर्फ्यू के अाह्वान के समर्थन में वृंदावन विहार निवासी कुलवंत सिंह अपनी कार पर स्लोगन लिखवाकर जनता कर्फ्यू का प्रचार कर रहे हैं।
सतर्कता

जोधपुर में हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन में कोरोना संदिग्ध की सूचना पर जोधपुर में दो प्लेटफार्म खाली कराकर दोनों ओर के फुटब्रिज सील कर दिए गए। स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन को आइसोलेट किया गया। एक-एक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की। राहत की बात यह रही कि कोई संदिग्ध नहीं निकला।
समझाइश

जयपुर में राजधानी जयपुर में शनिवार को यातायात पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ वाहन चालकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान के प्रति जागरूक किया और रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।